कल्याण में एसटी बस स्टीयरिंग रॉड टूटने से पेड़ से टकराई, 25 यात्री बाल-बाल बचे

मुंबई, 07 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के कल्याण में मुरबाड के पास रविवार को एक एसटी बस की स्टीयरिंग रॉड अचानक टूट गई, जिससे बस पेड़ से टकरा गई। इस घटना में बस में सफर कर रहे 25 यात्री बाल-बाल बच गए। यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही हाइवे पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक जाने की व्यवस्था की।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया दुर्घटनाग्रस्त एसटी बस आज कल्याण डिपो से 25 यात्रियों को लेकर मालशेज होते हुए आलेफाटा की ओर जा रही थी। जब बस मुरबाड के पास एक गाँव के पास से बस गुजऱ रही थी, तभी बस का स्टीयरिंग रॉड अचानक टूट गया, जिससे बस थोड़ा आगे जाकर सडक़ से उतर गई और पास की झाडिय़ों में एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। ड्राइवर भी घायल बताया जा रहा है। कल्याण एसटी डिपो के प्रबंधक महेश भोये से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। हाइवे पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर इस बस में सफर कर रहे यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया है। खबर लिखे जाने तक एसटी बस को मुख्य हाइवे पर लाने का प्रयास जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर