एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप 2025 का भव्य उद्घाटन

जयपुर, 8 मार्च (हि.स.)। रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट में एशिया भर से 120 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र का एक प्रमुख खेल आयोजन बन गया है।

इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का शुभारंभ एसएएफजीआर के चेयरमैन पराग सेठ और रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन अतुल पोद्दार द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों, रोटेरियन सदस्यों और गोल्फ प्रेमियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस आयोजन को यादगार बनाने में योगदान दिया।

इस अवसर पर पराग सेठ ने कहा, एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि गोल्फ खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा और एशियाई गोल्फ समुदाय को और मजबूत करेगा।

रोटेरियन अतुल पोद्दार अध्यक्ष, रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन, ने टूर्नामेंट के खेल नियमों की जानकारी देते हुए कहा, इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को गोल्फ के अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना होगा। टूर्नामेंट स्टेबलफोर्ड फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां खिलाड़ियों को प्रत्येक होल पर उनके प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट्स दिए जाएंगे। विभिन्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा होगी, ग्रॉस स्कोर के आधार पर विजेता तय किए जाएंगे। फेयर प्ले को प्राथमिकता दी जाएगी, और खेल भावना को बनाए रखना इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य रहेगा। टूर्नामेंट में कई रोमांचक राउंड होंगे, जहां शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी चैंपियनशिप खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा को बढ़ावा देगा, बल्कि जयपुर को एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल गंतव्य के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर