रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार राजस्व विभाग का कर्मचारी

नलबाड़ी (असम), 3 जून (हि.स.)। विजिलेंस एंड एंटी करप्शन निदेशालय, असम ने मंगलवार को नलबाड़ी राजस्व सर्किल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमि अभिलेख सहायक नगेन चंद्र दास को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, नगेन चंद्र दास पर एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि वह जमीन की बिक्री की अनुमति देने के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। बाद में यह रकम घटाकर नौ हजार रुपये कर दी गई। शिकायतकर्ता ने घूस न देने का फैसला करते हुए विजिलेंस विभाग से संपर्क किया और कानूनी कार्रवाई की मांग की।

विभाग की टीम ने मंगलवार को नलबाड़ी राजस्व सर्किल कार्यालय में जाल बिछाया। योजना के तहत जैसे ही नगेन चंद्र दास ने नौ हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार की, उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। रिश्वत की रकम उसकी जेब से बरामद कर जब्त की गई, जिसमें स्वतंत्र गवाह मौजूद थे।

पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एसीबी थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7(ए) के तहत एसीबी पीएस केस नंबर 35/2025 दर्ज किया गया है।

मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर