ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन संविधान दिवस पर करेगा संगोष्ठी का आयोजन
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
जयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 26 नवंबर को दोपहर 3 बजे राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति झालाना संस्थानिक क्षेत्र जयपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. वर्तिका अरोड़ा (संस्थापक प्राचार्य, राजस्थान स्कूल आफ ला फोर विमेन, जयपुर) और अध्यक्षता प्रो. प्रहलाद राय (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, राजस्थान विश्वविद्यालय) करेंगे।
संगोष्ठी में संविधान के विशेषज्ञ, वकील, शिक्षाविद और छात्र शामिल होंगे। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के निर्माण से लेकर वर्तमान समय में संविधान की प्रासंगिकता पर चर्चा करना है। इस अवसर पर संविधान में अब तक हुए संशोधनों और उनके प्रभाव पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।
फाउंडेशन के प्रवक्ता सुरेन्द्र बैरवा ने बताया, हमारा लक्ष्य है कि देश की जनता हमारे संविधान को अच्छे से समझे और उसे अपने जीवन में अपनाए। संविधान दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह संगोष्ठी सभी नागरिकों के लिए एक अवसर प्रदान करेगी, ताकि वे भारतीय संविधान की महत्ता को समझ सकें और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में अपनी भूमिका निभा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश