रीट और आरएएस  भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण करवाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार- डॉ सतीश पूनिया

जयपुर, 3 मार्च (हि.स.)। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने रीट पात्रता परीक्षा 2025 के सफल आयोजन के लिए भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा का निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण आयोजन प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

डॉ. पूनिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी अव्यवस्था के परीक्षा संपन्न करवाई, जबकि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान रीट सहित 19 परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाएँ सामने आई थीं, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान पेपर लीक की घटनाओं ने राजस्थान को बदनाम किया था, जिसके कारण जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया।

डॉ. पूनिया ने भाजपा सरकार की परीक्षा प्रबंधन नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस बार न केवल रीट, बल्कि आरएएस भर्ती परीक्षा भी शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कांग्रेस शासन में परीक्षाओं के दौरान नेटबंदी की जाती थी, जिससे आमजन को परेशानी होती थी और व्यापारिक गतिविधियाँ प्रभावित होती थीं। भाजपा सरकार ने इस पर रोक लगाकर युवाओं और व्यापारियों को राहत दी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र के अनुरूप पेपर लीक माफियाओं पर कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया, जिसने अब तक 329 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 146 लोग न्यायिक अभिरक्षा में हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में 100 से अधिक परीक्षाएँ आयोजित की गईं, जिनमें एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, जो पारदर्शिता और सुशासन का प्रमाण है।

डॉ. पूनिया ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी पारदर्शी परीक्षा प्रणाली जारी रखने की उम्मीद जताई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर