नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को कौशल पूर्ण शिक्षा देने व बौद्धिक क्षमता बढ़ाने पर हो विशेष प्रयास- राज्यपाल

जयपुर/फलौदी, 8 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में शनिवार को फलौदी कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गईं। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं और कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति तथा प्राप्त उपलब्धियों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाएं बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने भौगोलिक परिस्थितियों एवं संसाधनों की कमी से प्रभावित क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक स्तर में सुधार के लिए योजना एवं कार्यक्रम, स्थानीय नागारिकों के पलायन को रोके जाने के लिए किए जा रहे प्रयास तथा हिन्दू विस्थापितों की स्थिति एवं सुरक्षा पर्यवेक्षण सहित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और सम सामयिक हालातों पर जानकारी ली।

राज्यपाल ने इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वामित्व योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (जलग्रहण घटक), पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस), सॉयल हैल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उद्यान विभाग की योजनाएं, शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, टीकाकरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,पशुपालन विभाग एफ एम डी सी पी-3 वैक्सीनेशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना/ जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वृक्षारोपण सहित केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं में लक्ष्यों की समय पर उपलब्धि हासिल कर जरुरतमंदों को राहत प्रदान करें।

राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालयों में बच्चों को कौशल पूर्ण शिक्षा देने व बौद्धिक क्षमता बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने पाठयपुस्तक के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को जोड़ते हुए बच्चों में कौशल विकास संवर्धन के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की देखरेख करने तथा अधिकाधिक पौधारोपण के लिए सतत कार्य करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने बाबा रामदेव समाधि के दर्शन किए

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को जैसलमेर जिले के पोकरण में रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। समाधि समिति के मुख्य पुजारी अरुण छंगाणी द्वारा उन्हें विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई गई।

राज्यपाल बागडे ने बाबा रामदेव से देश-प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर