विद्वानों का दल सोमवार से पांच शक्तिपीठ यात्रा पर,पीठ की विशेषता पर करेंगे चर्चा
- Admin Admin
- Dec 29, 2024
वाराणसी,29 दिसम्बर (हि.स.)। सेंटर फार सनातन रिसर्च एवं ट्राइडेंट सेवा समिति ट्रस्ट की पहल पर काशी के 51 सदस्यीय विद्वानों का दल देश के पॉच शक्तिपीठों की यात्रा पर सोमवार को रवाना होगा। विद्तजन अपनी यात्रा में इन पॉचों शक्तिपीठ के उद्गम स्थान के बारे में जानकारी लेने के साथ इसकी विशेषता पर भी चर्चा करेंगे।
दल में आध्यात्मिक गुरु डॉक्टर चेतन ,डॉ माधवी तिवारी, डॉक्टर सच्चिदानंद ,डॉ ए.के पांडे, अरुण केसरी आदि शामिल है। सनातन रिसर्च के सेंटर प्रभारी रामकृष्ण पांडेय ने बताया कि दल मध्य प्रदेश के अमरकंटक स्थित शोणाक्षी शक्ति पीठ, सतना जिले के मां मैहर देवी (शारदा शक्तिपीठ) ,चित्रकूट रामगिरी शक्तिपीठ, प्रयागराज के अलोपी देवी शक्ति पीठ तथा मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी देवी धाम में जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी