दून पुस्तकालय में युवा संवाद का आयोजन

देहरादून, 04 मार्च (हि.स.)। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से मंगलवार सुबह युवाओं की आकांक्षाएं और युवाओं के समग्र विकास के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र की परिकल्पना विषय पर युवा संवाद सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में ईस्ट-वेस्ट सेंटर में यंग साउथ एशियन लीडर्स इनिशिएटिव की वरिष्ठ विशेषज्ञ क्रिस्टिना मोनरो ने पुस्तकालय के युवा पाठकों के साथ विविध मुद्दों पर सार्थक संवाद किया। कार्यक्रम सत्र की अध्यक्षता दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष व सामाजिक विज्ञानी प्रो. बीके. जोशी ने की। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सचिव, उत्तराखंड शासन विभापुरी दास भी उपस्थित रहीं।

क्रिस्टिना मोनरो ने कहा कि ईस्ट वेस्ट सेंटर की स्थापना 1960 में हुई थी जिसे भविष्य में युद्धों को बेहतर समझ से रोका जा सके। ईस्ट वेस्ट सेंटर लीडरशिप के कार्यक्रम संचालित करता है जो दो हफ्ते से लेकर 5 साल तक के होते हैं। उन्होंने अपने नए कार्यक्रम युवा साउथ एशिया लीडरशिप कार्यक्रम के बारे में बताया जिसमें युवाओं का नेटवर्क साउथ एशिया में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र कई कार्यशालाओं की श्रृंखला आने वाले 2 साल में आयोजित करेगा जिसमें इस वर्ष कोलंबो, नेपाल और ढाका में कार्यशाला की जाएगी।

इस सत्र में क्रिस्टिना मोनरो ने उपस्थित युवाओं के साथ प्रश्नोत्तर के माध्यम से सुरुचिपूर्ण ढंग से बातचीत की। प्रो. जोशी ने इस संवादात्मक सत्र में क्रिस्टिना मोनरो का स्वागत करते हुए कहा कि युवा वर्ग के लिए इस तरह की पहल निश्चित ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दून पुस्तकालय की ओर से इस तरह के कार्यक्रम आगे भी किये जाने का प्रयास किया जाएगा।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर