दीपावली के मद्देनजर अक्टूबर के वेतन का अग्रिम भुगतान करेगी गुजरात सरकार
- Admin Admin
- Oct 16, 2024
अहमदाबाद, 16 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त पेंशनभोगी दीपावली त्योहार आनंद और उल्लास से मना सकें; इसके लिए महत्वपूर्ण निर्णय किया है। इस वर्ष दीपावली के मद्देनजर कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन तथा पेंशनभोगियों को मिलने वाली पेंशन की राशि का अग्रिम भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पटेल द्वारा इस संबंध में वित्त विभाग को दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को अक्टूबर माह के वेतन-पेंशन का अग्रिम भुगतान आगामी 23 से 25 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। विभिन्न कर्मचारी मंडलों, एसोसिएशनों तथा अग्रणियों की ओर इस संबंध में की गई प्रस्तुतियों-मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने अक्टूबर-2024 के वेतन-पेंशन के अग्रिम भुगतान करने का निर्णय किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय