गांधीनगर, 1 जनवरी (हि.स.)। वर्ष 2025 के दौरान राज्य सरकार चार बड़े उत्सवों का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गठित संचालन समिति की बुधवार को हुई बैठक में इन कार्यक्रमों के शानदार आयोजन की भूमिका प्रस्तुत की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के समक्ष इन सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों को अधिक लोकभोग्य तथा जन सहभागिता प्रेरित बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं, व्याख्यानमालाओं, ट्राइबल हेरिटेज (आदिजाति धरोहर) को प्रोत्साहित करने वाले जनजातीय गौरव मेलों के समयबद्ध आयोजन की विस्तृत प्रस्तुति दी गई। वर्ष 2025 में भारत के संविधान को 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में पूरे गुजरात में ‘संविधान का अमृत महोत्सव’ मनाया जाएगा। इसके साथ ही; आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त; ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन के साथ गुजरात के सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का 100वाँ जयंती वर्ष भी भव्य रूप से मनाया जाएगा। साथ ही; भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात में वर्ष 2025 को ‘जनजातीय गौरव वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा मंत्रियों ने प्रेजेंटेशन को देखा तथा रचनात्मक सुझाव दिए। बैठक में मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के दोनों अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी व एम. के. दास सहित सम्बद्ध विभागों के वरिष्ठ सचिव भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय