सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन के दुष्प्रभाव को लेकर गुजरात सरकार बनाएगी गाइडलाइन
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
- शिक्षकों-अभिभावकों और बच्चों के लिए गाइडलाइन होगी लागू
अहमदाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन से बच्चों पर हो रहे दुष्प्रभाव को लेकर गुजरात सरकार चिंतित है। सरकार का मानना है कि बच्चों को भविष्य में यदि श्रेष्ठ नागरिक बनाना है तो उन्हें सोशल मीडिया, स्मार्ट फोन से दूर रखना होगा।
राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पानसेरिया ने गुरुवार को गांधीनगर में बताया कि इस संबंध में सरकार शीघ्र ही गाइडलाइन जारी करेगी जो शिक्षकों-अभिभावकों और बच्चों के लिए लागू होगा। गुजरात इस तरह की गाइडलाइन बनाने पर देश का पहला राज्य बनेगा। लंबे समय से समग्र देश में बच्चों पर सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से बच्चों की पढ़ने की क्षमता और खेल-कूद की प्रवृत्ति कम होती जा रही है। इसी चिंता को लेकर गुजरात सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पानसेरिया और उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनयना तोमर समेत उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों को सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन के नकारात्मक असर से बचाने को लेकर गंभीर चर्चा की गई।
मंत्री पानसेरिया ने कहा कि बच्चों-अभिभावकों और शिक्षकों के लिए चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी और टीचर यूनिवर्सिटी समेत सिविल साइकास्ट्रीस्ट के साथ परामर्श कर एक परिपत्र जारी किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों के भविष्य की चिंता कर एक अभियान के रूप में इसे शुरू किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि बच्चों के सोशल मीडिया-स्मार्ट फोन के अधिक उपयोग से उनकी शारीरिक और मानसिक शक्ति पर असर हो रहा है। बच्चे मोबाइल का कम उपयोग करें और खेल-कूद के प्रति अधिक ध्यान दे, इसके लिए अभिभावकों और शिक्षकों के लिए नियम बनाया जाएगा। इसमें शिक्षकों के क्लासरूम में मोबाइल पर प्रतिबंध किया जाएगा। प्राथमिक स्कूल के बच्चे स्कूल में मोबाइल लेकर नहीं आए, इसके लिए भी सख्त कदम उठाया जाएगा। बच्चे मोबाइल-सोशल मीडिया के उपयोग के बजाय अध्ययन, खेलकूद जैसी प्रवृत्तियों की ओर से बढ़े, इसके लिए भी शिक्षकों को सचेत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभिभावक भी बच्चों के सामने सोशल मीडिया का उपयोग न करें। मंत्री ने एनजीओ, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को भी बच्चों को सोशल मीडिया-स्मार्ट फोन से दूर रहने के महाअभियान में जुड़ने की अपील की। शार्ट फिल्म के जरिए स्कूलों में बच्चों को सोशल मीडिया-स्मार्ट फोन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में तकनीकी आयुक्त बंछानिधि पाणी, उच्च शिक्षा निदेशक दिनेश गुरु, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ललित नारायण संधु, स्कूल निदेशक प्रजेश राणा, निदेशक प्राथमिक शाला एमआई जोशी, चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेश गुप्ता, सिविल हॉस्पिटल के साइकाट्रीस्ट कौशलबेन जाडेजा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय