गुजरात के डोकलाव आयुष्मान आरोग्य मंदिर को प्राप्त है देश के पहले एनक्यूएएस प्रमाणित केंद्र होने का गौरव
- Admin Admin
- May 14, 2025

-10 हजार से अधिक स्वास्थ्य मंदिर, 38 लाख लोगों को मिला स्वास्थ्य सेवा का लाभ
-7,600 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की नियुक्ति, 8 पर्यटन स्थलों में मॉडल आयुष्मान आरोग्य मंदिर
अहमदाबाद, 14 मई (हि.स.)। गुजरात ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल करते हुए राज्य में अब तक 10,280 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत कर दिए हैं। इन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सामान्य देखभाल और आवश्यक रेफरल सेवाएं प्रदान की जाती हैं। ये आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के रूप में कार्य करते हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में नागरिकों को उनके घर के समीप गुणवत्तापूर्ण देखभाल मिल रही है।
गुजरात सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में संचालित 10,280 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 1484 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 7717 उप स्वास्थ्य केंद्र, 417 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 670 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं। इन केंद्रों पर 7,600 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की नियुक्ति की गई है। विशेष रूप से, महीसागर जिले के डोकलाव उप स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) देश के पहला एनक्यूएएस प्रमाणित केंद्र होने का गौरव भी प्राप्त है।
भारत सरकार का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एनक्यूएएस स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित एक व्यापक ढांचा है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और उसे बढ़ाना है।
2024-25 वित्तीय वर्ष में गुजरात में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के तहत कुल 66,900 से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 38.46 लाख से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इन शिविरों में, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर 59,900 से अधिक शिविरों में 33.20 लाख लोगों ने सेवाएं लीं, जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 7,010 शिविरों में 5.25 लाख से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कीं।
इन आयुष्मान आरोग्य शिविरों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन, आंख विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ और डेंटल सर्जन जैसी विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके अलावा, माइनर और मेजर शल्यक्रिया, मोतियाबिंद ऑपरेशन, MTP और ABHA (हेल्थ आईडी) निर्माण जैसी कई महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं।
गुजरात के 8 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर “मॉडल आयुष्मान आरोग्य मंदिर”
गुजरात सरकार ने राज्य के प्रमुख 8 पर्यटन स्थलों जिनमें गीर नेशनल पार्क, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, नेशनल सॉल्ट सत्याग्रह मेमोरियल, डायनासोर म्यूज़ियम, पोलो फॉरेस्ट, रानी की वाव, और मोढेरा सूर्य मंदिर प्रमुख हैं, पर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को और सुलभ बनाने के लिए मॉडल-आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय