खराब मौसम के कारण गुलमर्ग गोंडोला सेवा स्थगित
- Admin Admin
- Feb 26, 2025
श्रीनगर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। खराब मौसम के कारण कोंगदूरी और अफरवत में गोंडोला सेवा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा और सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि स्थापित मानदंडों के अनुसार टिकट धारकों को पूरा रिफंड प्रदान किया जाएगा।
दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार सेवाओं में से एक गुलमर्ग गोंडोला, रोमांच के शौकीनों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनी हुई है-
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



