सीमावर्ती परगवाल में गोलाबारी पीड़ितों को गूंज सेवा समिति ने पहुंचाई आर्थिक मदद
- Neha Gupta
- May 19, 2025

जम्मू, 19 मई । अखनूर विधानसभा क्षेत्र के परगवाल सेक्टर में हालिया पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों को गूंज सेवा समिति द्वारा मानवीय सहायता प्रदान की गई। यह राहत प्रोजेक्ट भारत माता के अंतर्गत दी गई, जिसका नेतृत्व रिटायर्ड मेजर खुशबू पटानी के मार्गदर्शन में किया गया। गोलाबारी में जिन परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हुए, मवेशियों की मौत हुई या जिनके कच्चे मकान जलकर खाक हो गए, उन्हें आर्थिक सहायता और आवश्यक सामग्री दी गई। विशेष रूप से एक ऐसा परिवार, जिसका पूरा घर और अनाज राख हो गया, उसे अतिरिक्त राहत दी गई।
गूंज समिति की टीम में विंकल शर्मा, अतुल सुदन, पवन मन्हास, उतम सिंह, सुशील शर्मा, विशाल, सुरजीत सिंह, गणेश लाल, सतपाल शर्मा और बनारसी लाल शामिल थे। उन्होंने प्रभावित गांवों में जाकर जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाई और हालात का जायजा लिया। वॉलंटियर विंकल शर्मा ने कहा सरकार के साथ-साथ हम सभी का यह कर्तव्य है कि सीमावर्ती भाइयों के साथ इस संकट की घड़ी में खड़े रहें। यह भारत माता की ओर से एक छोटी-सी भेंट है।
स्थानीय लोगों ने गूंज संस्था का आभार जताते हुए कहा कि संस्था ने सरकार से पहले राहत पहुंचाकर इंसानियत का उदाहरण पेश किया है। यह मदद सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसहयोग की भावना को मजबूत करती है।



