सोनीपत:धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी का बलिदान अविस्मरणीय: निखिल मदान  

सोनीपत, 4 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

के विधायक निखिल मदान ने सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व

पर कहा कि मानव धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी का बलिदान अविस्मरणीय है।

समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनका जीवन अपने धर्म पर अडिग रहने, उसकी

रक्षा करने, देशभक्ति और वीरता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

गुरु

गोबिंद सिंह जी ने मुग़ल शासकों से लड़ते हुए स्वयं औऱ अपने चारों साहिबजादों को धर्म

की रक्षा के लिए बलिदान कर दिया लेकिन धर्म बदलना स्वीकार नहीं किया। ऐसे महान योद्धा

और गुरु को वो कोटि कोटि नमन करते है। विधायक मदान ने शनिवार को शहर के गुरुद्वारा

श्री गुरु सिंह सभा, सुजान सिंह पार्क सोनीपत द्वारा निकाले गए नगर कीर्तन का सेक्टर

कार्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया और पालकी साहिब में पवित्र गुरु ग्रन्थ साहिब

को नमन किया।

साथ

ही पंज प्यारों का भी स्वागत करके उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक

कमेटी द्वाराविधायक निखिल मदान को सम्मान

स्वरूप सिरोपा भेंट किया गया। संगत को अपने सम्भोदन में विधायकनिखिल मदान ने कहा कि आज हम सब को गुरु गोबिंद सिंह

जी के संदेशों को अपने जीवन में अमल करनेकी

बेहद आवश्यकता है ताकि हम सब एक दूसरे के काम आ सकें और मानवता के रास्ते पर चल सके।

इस दौरान प्रधान कुलदीप सिंह, महासचिव सुरेंदर सिंह, सरदार मोहन सिंह मनोचा, हरगोविंद

सिंह, राकेश सचदेवा, दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, परमजीत सिंह, रमनदीप सिंह, जसकरण सिंह,

हरप्रीत सिंह,जुगल ज्योति आदिलोगमौजूदरहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर