हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। नशा मुक्ति के संकल्प के साथ पुलिस ने नववर्ष की शुरूआत की। पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की पहल पर जनमानस के साथ मिलकर नशा मुक्त समाज की शपथ लेने के लिए बृहद स्तर पर जनपद के प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह आयोजित किया।
पहल को धरातल पर उतारने के लिए हरिद्वार पुलिस ने स्थानीय नागरिकों, शैक्षणिक संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों व अन्य सामुदायिक समूहों के साथ मिलकर अपने-अपने थानों, मुख्य मुख्य चौराहों, गैर सरकारी संस्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई।
इसके अतिरिक्त एसएसपी श्री डोबाल ने पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त फोर्स को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाते हुए सभी को अपने-अपने स्तर से नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे कि स्वच्छ समाज की स्थापना में अपना पूर्ण योगदान दे सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला