भारत नेपाल सीमा पर स्थायी सेवा प्रकल्प शुरू करेगा एनएमओ
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

मुख्यमंत्री से मिले गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा से जुड़े चिकित्सक
लखनऊ,12 अप्रैल (हि.स.)। गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के आयोजन समिति से जुड़े चिकित्सकों ने पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि भाऊराव देवरस सेवा न्यास और नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन (एनएमओ) मिलकर सर्विक्स कैंसर के टीकाकरण और जल्द पहचान पर काम करने और एक स्थायी सेवा प्रकल्प शुरू करने की योजना है।
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान एनएमओ के अवध एवं गोरक्ष प्रान्त के अध्यक्ष डा.एम.एल.बी.भट्ट,यात्रा के संयोजक डा. सुमित रूंगटा, सह संयोजक डा. भूपेन्द्र सिंह, डा.शिवम मिश्रा और प्रशान्त भाटिया उपस्थित रहे।
यात्रा के संयोजक डा. सुमित रूंगटा ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि 21 अप्रैल को गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस के सभागार में गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा से जुड़े चिकित्सकों व कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह रखा गया है। यात्रा में सहयोग करने वाले विभिन्न संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं और शिविर में प्रत्यक्ष रूप से सहभाग करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जायेगा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान सम्मान समारोह में रहने का निवेदन किया है।
डा. सुमित रूंगटा ने बताया कि गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा वर्ष 2019 में प्रारम्भ हुई थी। तब से प्रत्येक वर्ष इस यात्रा के माध्यम से भारत नेपाल सीमा के दूरस्थ ग्रामों में जाकर स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते हैं। वहां पर जागरूकता के कार्यक्रम के साथ-साथ नि:शुल्क दवाएं वितरित की जाती हैं। यात्रा के माध्यम से महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और लखीमपुर के सुदूर गांवों में शिविर लगाये जाते हैं।
यात्रा के सह संयोजक डा. भूपेन्द्र ने बताया कि 2025 में गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के माध्यम से 305 चिकित्सकों और 837 मेडिकल के छात्रों के सहयोग से 253 गांव में चिकित्सा शिविर लगाये गये। इन चिकित्सा शिविरों के माध्यम से 218750 मरीजों को लाभान्वित किया गया।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन