किसी से छिपे नहीं बादल परिवार व पार्टी नेताओं के गुनाह : बलजीत सिंह दादूवाल

हरियाणा से बादल ग्रुप का कब्जा छुड़वाने के लिये शिरोमणि अकाली दल आजाद के उम्मीदवारों को जिताएंहिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचार प्रमुख व शिरोमणि अकाली दल आजाद के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा है कि अकाली दल बादल की वर्षों से चली आ रही सिख विरोधी नीतियों पर लगाम जरूरी है। इसके लिए 19 जनवरी को हरियाणा सिख प्रबंधक कमेटी के लिए होने वाले चुनावों में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से कामयाब बनाए। इन चुनावों में बादल ग्रुप के सहयोगी नलवी, झिंडा व पंथक ग्रुप के नाम से अलग-अलग ग्रुप बनाकर चुनाव मैदान में हैं। बलजीत सिंह दादूवाल रविवार को श्री गुरुद्वारा सिंह सभा, नागोरी गेट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे चुनावों के सम्बंध में हरियाणा का दौरा कर रहे हैं। जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि कई वर्षों तक अकाली दल की पंजाब सरकार से लड़ाई लड़ते हुए मुकदमों को झेलने, जेलों में जाने तथा सुप्रीम कोर्ट से लड़ाई जीतने के बाद प्रदेश की भाजपा सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अलग चुनाव करवाने की उनकी पुरानी मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग चार लाख वोटर हैं जो 40 वार्डों से 40 प्रतिनिधियों का चयन करने का काम करेेंगे। हिसार के 29 नंबर वार्ड से सरदार हरपाल सिंह दर्द (गोल्डी वीरजी) को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। हिसार के वार्ड में लगभग 6500 वोट हैं। सरदार हरपाल सिंह दर्दी श्रीगुरुद्वारा सिंह सभा, नागोरी गेट हिसार के उपप्रधान हैं। दादूवाल ने हरपाल सिंह दर्द को उनके चुनाव निशान रेल का इंजन पर वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की और कहा कि अकाली दल बादल ग्रुप ने हरियाणा में आकर अपने मोहरे खड़े किए हैं जिनका कोई वजूद नहीं है। उनकी केवल कमेटी पर कब्जा करने की कोशिश है जिसे हरियाणा के जागरुक सिख वोटर कभी कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने बादल भगाओ हरियाणा बचाओ का नारा देते हुए कहा कि इस पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए गुनाह व भ्रष्टाचार किसी से छिपे नहीं हैं। इनकी कारगुजारियों के कारण इन्हें आकल तख्त से सजा तक सुनाई गई है।जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि इन चुनावों में बहुमत मिलने पर सिखों के हित में कार्य किया जाएगा। गुरुघरों के मान-सम्मान व मर्यादा को बरकरार रखा जाएगा। प्रदेश के गुरुद्वारों में नये निर्माण कार्य करवाये जाएंगे। हरियाणा में पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा प्राप्त है किंतु लागू नहीं किया गया है। चुनावों उपरांत पंजाबी भाषा को लागू करवाने का काम किया जाएगा। पंजाबी बेल्ट वाले शहरों में पंजाबी स्कूल खोले जाएंगे। इससे पूर्व गुरुद्वारा प्रांगण में पहुंचने पर पार्टी प्रत्याशी सरदार हरपाल सिंह दर्द (गोल्डी वीरजी), गुरुद्वारा के प्रधान सरदार कर्मजीत सिंह, हरियाणा माईनोरटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अवतार सिंह मोंगा, सुदर्शन गावड़ी, गुलजार काहलो, जसबीर सिंह लुदास, अमरीक सिंह,ख् भाई चरणजीत सिंह, कुलवंत सिंह राजू, कुलविंद्र गिल, सुखविंद्र सिंह, इन्द्र सिंह, जगदीप मोंगा, सोनू खुराना सहित अन्य सेवादारों द्वारा जत्थेदार बलजीत सिंह दादुवाल का बुक्के देकर तथा सिरोपा पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर