बठिंडा में तेल टैंकर व बस में टक्कर, 25 यात्री घायल

चंडीगढ़, 03 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के बठिंडा में एक बस व तेल टैंकर में टक्कर से 25 लोग घायल हो गए। शुक्रवार की सुबह हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बठिंडा एम्स में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार एक निजी कंपनी की बस रामा मंडी से बठिंडा आ रही थी। सुबह बस जब बठिंडा-डबवाली रोड स्थित गुरुसर शेनेवाला के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से

आए तेल टैंकर के यू-टर्न लेते समय घने कोहरे के कारण बस टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस हाईवे पर काम चल रहा था, इसलिए एक तरफ का रोड बंद रखा गया था। एक ही तरफ के रोड पर दोनों तरफ के वाहन चल रहे थे।

डीएसपी हिना गुप्ता ने बताया कि हादसे में बस में सवार 25 व्यक्ति घायल हाे गए। घायलाें को अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करके ट्रैफिक सुचारू कराया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर