गुरुग्राम: शराब पीकर सडक़ जाम करने व झगड़ा करने के सात आरोपी काबू
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

गुरुग्राम, 16 मार्च (हि.स.)। शहर के पालम विहार क्षेत्र में शराब पीकर सडक़ जाम करने व लड़ाई-झगड़ा करने के सात आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पुलिस थाना पालम विहार गुरुग्राम में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार 14 मार्च को थाना पालम विहार गुरुग्राम की पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान 8-10 लडक़े रेजांगला रोड से सेक्टर-22 की तरफ जाने वाली सडक़ को गमलों से रोड को जाम करके खड़े थे। वहां पर वे शराब भी पी रहे थे। उन्हें पुलिस टीम द्वारा सडक़ जाम ना करने और सडक़ को खाली करके चले जाने के लिए हिदायत दी गई। कुछ देर बाद दोबारा उसी सडक़ पर वही लडक़े आपस में हाथापाई, लड़ाई-झगड़ा करते हुए बीच सडक़ पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे। आरोपियों की पहचान अर्जुन निवासी बावल जिला रेवाड़ी, अंकित निवासी बोउजी जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश), सचिन निवासी गांव शाहपुर, अमरोहा (उत्तर-प्रदेश) कृष्ण निवासी कार्टरपुरी गुरुग्राम रवि कुमार निवासी गांव गढ़ी मर्सुवा जिला एटा (उत्तर-प्रदेश) राहुल निवासी गांव रामीचापुरा जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) व सीताराम निवासी गांव कुनार जिला बदायूं (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। उनके खिलाफ पुलिस थाना पालम विहार में सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत की ओर से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर