गुरुग्राम:पंपलेट व पोस्टर लगाकर शहर को गंदा करने वालों पर होगी कार्रवाई
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

-हरियाणा संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत दर्ज होगी एफआईआर
गुरुग्राम, 4 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अब ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है, जो सार्वजनिक स्थानों, संकेतक बोर्ड, दीवारों, बोलार्ड आदि पर बिल बोर्ड या पंपलेट लगाकर शहर को गंदा करते हैं।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि प्राय यह देखा गया है कि सार्वजनिक स्थानों, दीवारों, संकेतकों, बोलार्ड आदि पर लोगों द्वारा बिल बोर्ड या पंपलेट लगा दिए जाते हैं। जिससे शहर गंदा दिखाई देता है। साथ ही वाहन चालकों व राहगिरों को भी परेशानी होती है। ऐसे लोगों का मुख्य उद्देश्य केवल अपना व्यापार चमकाना होता है, चाहे लोगों को परेशानी हो। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अब ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि अब निगम की टीमें विभिन्न स्थानों पर लगे बिल बोर्ड व पंपलेट आदि की जांच करेंगी तथा जिस भी व्यक्ति या फर्म से संबंधित बिल बोर्ड या पंपलेट सार्वजनिक संपत्ति, दीवार, संकेतक, दिशा-सूचक बोर्ड पर लगा होगा, उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित के विरूद्ध हरियाणा संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, जिसमें छह माह के कारावास का भी प्रावधान है।
निगमायुक्त ने कहा कि यह शहर हम सभी का है। इसकी स्वच्छता, सुंदरता व बेहतरी की जिम्मेदारी भी हमारी ही है। दिशा-सूचक बोर्ड, संकेतक नागरिकों की सुविधा के लिए लगाए गए हैं, लेकिन इन पर बिल बोर्ड या पंपलेट लगाने से नागरिकों को असुविधा होती है। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों, दीवारों, दिशा-सूचक बोर्ड, संकेतक व बोलार्ड पर पंपलेट या बिल बोर्ड ना लगाए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर