गुरुग्राम: 'शिकायतें प्राथमिकता से हल होंगी, विकास कार्यों में देरी नहीं'
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
गुरुग्राम, 11 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव ने शनिवार को सेक्टर-22, 23 और 23ए के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक का उद्देश्य इन क्षेत्रों की सफाई, सडक़, सीवर, बागवानी और अतिक्रमण जैसी समस्याओं पर चर्चा करना तथा समाधान की दिशा में कदम उठाना था।
डॉ. जयवीर यादव ने नागरिकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में क्षेत्रीय विकास कार्यों पर भी विचार-विमर्श किया गया। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में सीवर जाम, सड़क मरम्मत और अवैध अतिक्रमण जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से प्रभावित कर रही हैं। इसके अलावा सार्वजनिक बागवानी और सफाई व्यवस्था में सुधार की भी मांग की गई। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि नागरिकों की शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर हल की जाएंगी। विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी। उन्होंने नियमित संवाद बनाए रखने और समस्याओं की स्थिति पर रिपोर्ट देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में नागरिकों ने प्रशासन के इस सक्रिय प्रयास की सराहना की और क्षेत्र के समग्र विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर सेक्टर-22बी से ब्रह्म यादव, सेक्टर-23 से एस.एस. यादव, ब्रह्म प्रकाश व आर.एन. कौशिक, सेक्टर 23ए से नीरू यादव, रोहित यादव, पूजा सचदेवा व जेपी दहिया, कनिष्ठ अभियंता निशुपाल व अमित, सफाई निरीक्षक दीपक डागर, हरीश शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा