गुरुग्राम: अवैध रूप से मलबा डालने वालों के खिलाफ निगम की कार्रवाई
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा और मलबा डालने वालों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह के निर्देश पर सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स 24 घंटे निगरानी कर रही है। अवैध डंपिंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
नगर निगम की विशेष टीम ने हाल ही में कई वाहनों को जब्त किया है, जो सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से मलबा और कचरा फेंक रहे थे। इन मामलों में वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डॉ. बलप्रीत सिंह ने साेमवार काे कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मलबा व कचरा डालना दंडनीय अपराध है। गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स के सतर्क प्रयासों से गुरुग्राम में अवैध डंपिंग में कमी आई है। कार्रवाई के डर से पड़ोसी जिलों के वाहन मालिक अब गुरुग्राम से अपने वाहनों को लेकर अपने गृह क्षेत्र में वापिस लौट रहे हैं। निगम की इस पहल को स्थानीय नागरिकों का भी समर्थन मिल रहा है, जो स्वच्छता और बेहतर पर्यावरण के लिए निगम के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर