गुरुग्राम: डीएचबीवीएन अपने ही नियम को तोडक़र दे रहा बिजली कनेक्शन

-किसी का तीन बार कनेक्शन काटे जाने के बाद दो साल तक नहीं दिया जा सकता कनेक्शन

-बिजली विभाग ने दूसरी बार बिजली काटे जाने पर पुलिस थाना में एफआईआर की सिफारिश की थी

गुरुग्राम, 4 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण वैसे तो बिजली चोरी व व्यक्तियों द्वारा निजी स्तर पर बेचने के मामलों में सख्ती बरतता है, लेकिन यहां एक मामले में बिजली विभाग खुद ऐसे लोगों को बिजली के कनेक्शन दे रहा है जो खुद ही बिजली बेचते पकड़े गए हैं। ऐसे लोगों के कनेक्शन तक विभाग ने काट दिए थे। अब फिर से उन्हें कनेक्शन देकर बिजली विभाग अपने ही नियमों का उल्लंघन कर रहा है। बिजली विभाग की इस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस मामले में शिकायतकर्ता राज दरबार समूह के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले राजेंद्र बडज़ात्या वर्सेज यूपी आवास विकास परिषद एंड अदर्स केस में फैसले का हवाला देते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति का बिजली चोरी या बिजली बेचने के मामले में तीन बार बिजली विभाग कनेक्शन काट देता है तो उसे दो साल तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। सुप्रीमकोर्ट की ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट को भी इस बाबत निर्देशित किया गया था। निदेशक धीरेंद्र सिंह के मुताबिक चकरपुर के दाे लाेग अपने स्तर पर बिजली बेचने के मामले में फंसे थे। उनका बिजली विभाग ने दो बार कनेक्शन काट दिया था। बीती 20 मार्च को तीसरी बार उनका कनेक्शन काटा गया। ऐसे में उन पर यह नियम लागू हो गया कि दो साल तक वे हरियाणा में कहीं पर भी कनेक्शन नहीं ले सकते।

इसके बावजूद डीएचबीवीएन से सेक्टर-27 स्थित हैमिल्टन कोर्ट क्षेत्र के आसपास इन्होंने ने कृषि के नाम पर बिजली का कनेक्शन लिया है। वे दुकानदारों को बिजली बेच रहे हैं। उन्हें किसी भी सूरत में ऐसा करने की छूट नहीं है। बिजली विभाग ने दुरुपयोग और चोरी के कारण इनन उपभोक्ताओं के तीन बार बिजली कनेक्शन काट दिए। अब विभाग अदालत के आदेशों को दरकिनार कर रहा है। बिजली विभाग अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को बिजली कनेक्शन देने दे रहा है। बिजली विभाग हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर रहा है, जो सिविल अपील नंबर-14604 ऑफ 2024 में पास हुआ था। राज दरबार समूह के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय को भी इस बारे में शिकायत दी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर