चाइल्ड हेल्पलाइन की 18 नई यूनिटों की तैयारी में प्रदेश सरकार

लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) के 18 नई यूनिटों की जल्द शुरूआत करने की तैयारी कर ली है। इसमें नौ यूनिटों को नए रेलवे स्टेशनों पर एवं नौ यूनिटों को बस स्टेशनों पर शुरु करने की तैयारी है। प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा और सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा की नयी यूनिटें कार्य करेगी। उक्त जानकारी मुख्यमंत्री मीडिया सेल ने दिया है।

मीडिया सेल के अनुसार चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) को चाइल्ड हेल्पलाइन मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत संचालित किया जाता है। चाइल्ड हेल्पलाइन में बच्चों के सहायतार्थ चौबीस घंटे एक व्यवस्था कार्य करती है। चाइल्ड हेल्पलाइन में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित है तो प्रत्येक जनपद में कुल 75 चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट संचालित है। इसके अतिरिक्त इस वक्त 19 रेलवे स्टेशन यूनिटों एवं दो बस स्टैंड यूनिटों का संचालन हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर