गुरुग्राम: नागरिक अस्पताल के शौचालय में बदबू से स्टाफ, मरीज सब परेशान
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

-नागरिक अस्पताल के शौचालयों की सफाई के नाम पर होती है औपचारिकता-यूरिनल सीट्स व टॉयलेट के भीतर की सीट्स को नहीं किया जाता साफ
गुरुग्राम, 4 अप्रैल (हि.स.)। किसी भी अस्पताल में विशेषकर शौचालयों में सफाई पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन यहां के नागरिक अस्पताल में शौचालयों की सफाई को लेकर कोई गंभीर नहीं है। इसलिए यहां पर गंदगी, बदबू फैली रहती है। नीचे के तल व पहली मंजिल के पुरुष शौचालयों की हालत दयनीय दिखी।
सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के गेट नंबर-2 के पास नीचे के तल व पहली मंजिल पर एक तरफ पुुरुष शौचालय बने हैं और दूसरी तरफ महिलाओं के लिए शौचालय बने हैं। पुरुषों के शौचालय को देखा गया तो वहां की हालत काफी खराब नजर आई। देखने से ऐसा लगा पता नहीं कितने दिन से यहां सफाई नहीं हो रही। पहली और दूसरी मंजिल पर दोनों ही शौचालयों की हालत काफी खराब नजर आई। जहां पर लोग खड़े होकर लोग यूरिनल करते हैं, वहां पर जमीं गंदगी साफ नजर आती है। फर्श पर दाग-धब्बे, यूरिनल की सीट्स व नीचे की तरफ यूरिनल के कारण उठती बदबू, फर्श पर फैली गंदगी यहां की सफाई व्यवस्था का पोल खोलती है। शौचालय की टॉयलेट सीट्स का देखने से यह पता चलता है कि इनकी सफाई भी ढंग से नहीं होती। जहां की सफाई का सबसे अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए, वहां पर सफाई को हल्के में लिया जाता है। शौचालयों में सफाई के अभाव में उठती बदबू सामने बने काउंटर और अन्य क्षेत्रों तक जाती है। यहां पर काम करने वाले कर्मचारी भी परेशान हैं। शौचालयों के सामने ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइनें लगती हैं। शौचालयों से बदबू उन मरीजों को भी परेशानी होती है। क्योंकि एक तरफ तो पुरुष शौचालय और दूसरी तरफ महिला शौचालय है। सफाई के काम में बरती जा रही लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। अस्पताल में सुविधाओं को लेकर पहले भी लोगों ने आवाज उठाई है। कुछ मरीजों ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि शौचालयों में सफाई का काम बार-बार होना चाहिए, लेकिन यहां से सफाई की लचर व्यवस्था से लगता है कि ना तो कर्मचारी सफाई के प्रति गंभीर हैं और ना ही यहां के अधिकारी। लोगों ने कहा कि ऐसे में संबंधित पर एक्शन लिया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर