-देवीलाल कालोनी के 17 वर्षीय किशोर की अपहरण करके की थी हत्या
गुरुग्राम, 18 जनवरी (हि.स.)। देवीलाल कालोनी के रहने वाले 17 वर्षीय किशोर की अपहरण करके हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि सेक्टर-9 पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि 13 जनवरी 2025 को पुलिस थाना सेक्टर-9 गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा कि 12 जनवरी 2025 की शाम को साढ़े 7 बजे देवीलाल कालोनी से उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके अपह्त किशोर व अपहर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। अपहरण किए गए किशोर का शव 15 जनवरी को बसई गांव के पास से मिली। पुलिस ने हत्या की धारा भी केस में जोड़ दी। अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान मन्नू उर्फ अटैक निवासी गांव ततीना जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश), प्रियांशु निवासी गांव बसई गुरुग्राम शम्मी निवासी विकास नगर, गुरुग्राम व नितेश उर्फ रिस्की निवासी गांव रनीरा जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच पर पता चला है कि आरोपी प्रियांशु पर डकैती, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं सहित चार केस गुरुग्राम में, आरोपी मनु पर शस्त्र अधिनियम डकैती के तहत दो केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। आरोपियों को तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर