गुरुग्राम: गायों को तस्करी के लिए ले जा रहे चार तस्कर काबू

-गौरक्षकों के साथ भिड़ंत के बीच तीन तस्कर हुए फरार

गुरुग्राम, 11 मई (हि.स.)। गौरक्षकों व गौतस्करों के बीच शनिवार की देर रात जमकर बवाल हुए। गौतस्करी के लिए मेवात जा रहे गौरक्षकों ने उनको पकडऩे के लिए पीछा किया। इस बीच गौतस्करों ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। हिम्मत जुटाते हुए गौरक्षक आगे ही बढ़ते रहे। आखिरकर गौतस्करों को पकडऩे में कामयाब हो गए। हालांकि तीन तस्कर तो फरार हो गए, लेकिन चार तस्करों को काबू कर लिया गया।गौ रक्षक चमन खटाना ने रविवार को जानकारी दी कि गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि तस्कर वजीराबाद गांव के निकट खेल स्टेडियम के पास सर्विस लेन से कुछ गायों को चोरी कर रहे हैं। वे इन गायों को गोकशी के लिए मेवात लेकर जाएंगे। इस सूचना पर गौरक्षकों की टीम सक्रिय हो गई। जब गौतस्कर गाड़ी लेकर वहां से रवाना हो गए तो गौतस्करों ने उनका पीछा किया। उनकी गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो गौतस्करों ने गाड़ी को तेज भगा लिया। साथ ही पीछा कर रहे गौरक्षा दल पर पत्थरों से हमला कर दिया। जब उनकी गाड़ी कादरपुर के पास पहुंची तो गाड़ी का टायर निकल गया और गौरतस्करों की गाड़ी पलट गई। जैसे ही गौतस्कर गाड़ी से निकलकर भागने लगे तो गौरक्षकों ने उन्हें पकड़ लिया। चार तस्कर तो काबू में आ गए, लेकिन तीन तस्कर मौके से फरार हो गए।इस घटना की सूचना भोंडसी थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी अजय वीर सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पलटी हुई गाड़ी को सीधा किया गया और घायल गोवंश को इलाज के लिए पास के गौशाला भेज दिया गया। इस दौरान मौके पर चार गौ तस्करों को भी काबू कर लिया गया है, जिनसे पुलिस पुलिस पूछताछ कर रही है। गौ तस्करों की गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर