गुरुग्राम:12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री करना बड़ी राहत दी: कमल यादव 

गुरुग्राम, 1 फरवरी (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि बजट-2025 में मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की इंकम को टैक्ट फ्री करके मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार का यह संपूर्ण बजट है और इसमें हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। मोदी सरकार ने बजट में गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, युवा और सभी के लिए एक अद्भुत बजट पेश किया है। जिला अध्यक्ष कमल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अद्भुत बजट पेश करने पर बधाई एवं आभार जताया।

जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि यह कंप्लीट बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा और न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि इसे विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा। कमल यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं को ध्यान में रखकर पेश किया है। इससे हर वर्ग लाभान्वित होगा। कमल यादव ने कहा कि एमएसएमई के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी गई है जिससे छोटे उद्योग को काफी फायदा मिलेगा। बजट में युवाओं के लिए बड़े-बड़े ऐलान किए गए हैं। स्टार्टअप के लिए सरकार 10 हजार करोड़ रुपये का फंड बनाएगी। उन्होंने कहा कि विकास की इस यात्रा में मोदी सरकार का यह बजट सभी वर्ग के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर