सोनीपत: जनकल्याण और राष्ट्र के समग्र विकास को समर्पित बजट: मोहन लाल बडौली
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने केन्द्रीय बजट 2025-26 को ऐतिहासिक बताते हुए कहा
है कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत की दिशा में एक मज़बूत कदम है। उन्होंने
कहा कि यह बजट सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा।
भाजपा
प्रदेश अध्यक्ष बडौली ने कहा कि इस सर्वसमावेशी बजट में देश के आगामी 25 वर्षों की
विकास यात्रा को गति देने के लिए बुनियादी ढांचे, डिजिटल अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य,
कृषि, रक्षा, रोज़गार सृजन जैसे सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है। प्रधानमन्त्री
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और यह बजट भारत
को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने का ब्लूप्रिंट है। पीएम नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता
और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आर्थिक नीतियों ने जनभावनाओं के अनुरूप जनहितैषी
और लोक कल्याणकारी बजट पेश किया है।
बजट
को जन कल्याणकारी बताते हुए पंडित मोहन लाल बडौली ने कहा कि यह सर्वस्पर्शी, और समावेशी
बजट है जिसमें गरीब, मध्यम वर्ग युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास को रेखांकित
किया गया है। बजट में 12 लाख रूपए तक की वार्षिक आय को इनकम टैक्स फ्री करने के निर्णय
को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इस फैसले से मध्यम वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं
को नई उड़ान मिलेगी। 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण और भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला
ऐतिहासिक बजट बताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना