गुरुग्राम: सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों का राष्ट्र कृतज्ञ: चारूबाली

गुरुग्राम, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस व विभिन्न अर्धसैनिक बलों के बलिदानियों की स्मृति में पुलिस शहीद स्मारक भौण्डसी में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भौण्डसी पुलिस परिसर की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चारूबाली ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को सोमवार को शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बता दें 1 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक पुलिस और विभिन्न अर्धसैनिक बलों के 214 जवान बलिदान हुए है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चारूबाली ने कहा कि हरियाणा पुलिस के जवान विकट परिस्थितियों में अपने कर्तव्य निष्पादन करने में पूर्णतया सक्षम है। नागरिकों का विश्वास जीतकर हरियाणा पुलिस सदैव उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि कहा कि आज सम्पूर्ण राष्ट्र उन जवानों के प्रति कृतज्ञ है जिन्होंने हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए प्राण न्यौछावर किए। जवानों ने राष्ट्र हित को सर्वोपरी माना हैं। देश की स्वतन्त्रता व अखण्डता को कायम रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस दौरान इस वर्ष अर्धसैनिक व विभिन्न राज्य पुलिस के बलिदान हुए वीर जवानों के नाम भी पढ़े गए। रैक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र के शहीद स्मारक पर शोक सलामी गार्द का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक आरटीसी अमरजीत सिंह ने किया।

इस अवसर पर महानिरीक्षक आईआरबी संगीता कालिया, पुलिस अधीक्षक आरटीसी उपासना, उप-पुलिस अधीक्षक आरटीसी सुभाष चन्द, उप-पुलिस अधीक्षक चतुर्थ वाहिनी आईआरबी मानेसर सज्जन सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक प्रथम वाहिनी आईआरबी भौण्डसी नरसिंह, उप-पुलिस अधीक्षक द्वितीय वाहिनी आईआरबी भौण्डसी रतनदीप बाली, निरीक्षक अजय, सुरेन्द्र, पुष्पेन्द्र, दिनेश, जसमेर, जितेन्द्र उपनिरीक्षक जितेन्द्र, प्रविन्द्र, राजबाला, पवन, आश मोहम्मद, अब्दुल जब्बार आदि उपस्थित पुलिस अधिकारियों व रैकरुट बैसिक कोर्स नंबर-92,16 और 17 के प्रशिक्षुओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पण कर बलिदानियों को नमन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर