नेशनल कराटे प्रतियोगिता में गुरुग्राम के खिलाडिय़ों का रहा जलवा

गुरुग्राम, 15 अप्रैल (हि.स.)। सेक्टर-45 में आयोजित ओपन नेशनल कराटे प्रतियोगिता में गुरुग्राम के साई कराटे अकादमी सेक्टर-5 और सेक्टर-15 पार्ट-2 के 15 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। सभी ने दो इवेंट में अपनी प्रतिभा दिखाई।

जूनियर वर्ग में दीप्सा मक्कर ने स्वर्ण और रजत पदक जीता। आर्यवीर सिंह ने रजत और स्वर्ण, हार्दिक यादव ने स्वर्ण और रजत, तुनेश पाहुजा ने रजत और स्वर्ण, शिवम सिंह ने स्वर्ण और स्वर्ण, तक्ष आदित्य गोदारा ने रजत और स्वर्ण, आदित्य राज ने स्वर्ण और रजत, यशमित श्रमण ने स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए। क्रेडिट कैटेगरी में ऋषिका सिंह दो कांस्य, प्रियांशी ने दो स्वर्ण, सृष्टि मिश्रा ने स्वर्ण और रजत, सैयांश भारद्वाज ने दो रजत, समुइट श्रमण ने स्वर्ण और कांस्य जीता। जूनियर वर्ग में हिमांशी सैनी ने सिल्वर और गोल्ड पर कब्जा किया। चिराग ने सिल्वर और कांस्य पदक जीता। इंडिया के टक्निकल डायरेक्टर और गुरुग्राम महासचिव शिहान सुनील सैनी ने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा और खेल भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि वे कराटे के भविष्य को उज्ज्वल देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं। चैंपियनशिप के दौरान टीम के कोच लकी और बंटी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर