सोनीपत: मनोहर लाल के जन्मदिन पर तीन डायलिसिस मशीनों की सौगात
- Admin Admin
- May 05, 2025

-विधायक निखिल मदान ने किया शुभारंभ
सोनीपत, 5 मई (हि.स.)। सोनीपत
के सामान्य अस्पताल में सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर
लाल के जन्मदिन के अवसर पर तीन नई डायलिसिस मशीनें अस्पताल को भेंट की गईं। विधायक
निखिल मदान ने इन मशीनों का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि अब अस्पताल में कुल
15 मशीनों की मदद से रोजाना लगभग 40 और महीने में करीब 1100 मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस
सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सेवा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के बाद पीपीपी
मोड में शुरू की गई थी। विधायक
मदान ने डायलिसिस करवा रहे मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में स्वच्छता
बनाए रखने के लिए दो बड़ी वाशिंग मशीनों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल
में जल्द ही 200 बेड की क्षमता वाला मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट बनाया जाएगा, जिसकी
टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अलावा एमआरआई और कैथ लैब निर्माण की प्रक्रिया
भी शुरू हो चुकी है। ओपीडी पंजीकरण को आसान बनाने के लिए दो नए काउंटर बनाए जाएंगे। इस अवसर
पर सीएमओ डॉ. ज्योत्सना, डॉ. गिन्नी लांबा, डॉ. संदीप लठवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद
रहे। कार्यक्रम के अंत में विधायक मदान ने जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया और जागृति
धाम में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने मनोहर
लाल को व्यवस्था परिवर्तन का प्रतीक बताते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना