गुरुग्राम: नियम तोडऩे वालों ने पुलिस ने वसूला 11 लाख से अधिक जुर्माना

-बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म वालों पर कसा शिकंजा

गुरुग्राम, 10 नवंबर (हि.स.)। यातायात पुलिस ने यातायात के नियम तोडऩे वालों पर सख्ती दिखाई है। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी व ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वालों पर शिकंजा करते हुए 11 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला है।

यातायात पुलिस ने नियम तोडऩे वालों पर पूरा शिकंजा कसा है। जांच के बाद 263 बिना नम्बर प्लेट, 102 ट्रिपल राइडिंग, 88 ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों का एक ही दिन में 453 चालान किए गए। इन पर 11 लाख 40 हजार 500 रुपये का जुर्माना ठोंका गया है। काटे गए 453 चालान में बिना नम्बर प्लेट के 263 और ट्रिपल राइडिंग के 102, ब्लैक फिल्म के 88 चालान हैं।

ंगुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सडक़ों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सडक़ हादसो को रोकना है। कुछ दुपहिया वाहन चालक अपनी मोटरसाइकिलो को बिना नम्बर प्लेट के चलाते हैं। ट्रिपल राइडिंग भी करते हैं। इसके अलावा कुछ वाहन चालक अपने वाहनों में ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करते हैं जो किसी भी अपराध को आसानी से अंजाम दे सकते हैं। इन सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से ही यह स्पेशल चालान अभियान चलाया गया था। गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, गलत/विपरीत दिशा में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, वाहनों के अंदर ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल न करें, ट्रिपल राइडिंग न करें व सभी यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों की पालना करके जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए। भविष्य में भी इस प्रकार के चालान अभियान यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा जारी रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर