गुरुग्राम पुलिस ने लापता बच्चे को तलाशकर किया परिजनों के हवाले

गुरुग्राम, 16 मार्च (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने लापता सात वर्षीय बच्चे को सकुशल ढूंढकर उसके परिजनों के हवाले किया गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि 15 मार्च को थाना बजघेड़ा में बच्चे अपने के लापता होने की शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार 15 मार्च 2025 को थाना बजघेड़ा गुरुग्राम में अमरजीत नामक व्यक्ति ने अपने 7 वर्ष के बच्चे सचिन के लापता होने बारे शिकायत दी थी। इस शिकायत पर पुलिस थाना बजघेड़ा की पुलिस टीम ने गुमशुदा बच्चे का पता लगाने के प्रयास किए। पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास करने पर बच्चे को सकुशल ढूंढ लिया गया। बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए चला गया था। पुलिस टीम द्वारा बच्चे के माता-पिता को बच्चे के मिलने बारे में सूचना दी गई। पुलिस टीम द्वारा बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता के हवाले करते हुए बच्चे का ध्यान रखने के संबंध में हिदायत दी गई। बच्चे के माता-पिता ने अपने बच्चे को सकुशल पाकर गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर