गुरुग्राम: रोहिंग्याओं व अन्य विदेशियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
-एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक के नेतृत्व में चलाया गया विशेष अभियानगुरुग्राम, 19 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या/बांग्लादेशियों व अन्य विदेशियों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा सुरक्षा को मद्देनजर रविवार को इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर ऐसे लोगों की जंाच की गई। उनके सरकारी कागजात जांचे गए।
सहायक पुलिस आयुक्त डीएलएफ विकास कौशिक के नेतृत्व में चार पुलिस टीमें गठित की गई। इन टीमों का नेतृत्व प्रबंधक थाना डीएलएफ फेज-1, थाना डीएलएफ फेज-2, थाना डीएलएफ फेज-3 व सुशांत लोक द्वारा किया गया। गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा विशेष अभियान के तहत रविवार को संबंधित थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों झुग्गी-झोपडिय़ों, कॉलोनियों, होटलों में विशेष रूप से चेकिंग की गई। गुरुग्राम पुलिस ने प्रॉपर्टी मालिकों, संचालकों से अपील की है कि उनके यहां रहने वाले किराएदार, काम करने वाले लोग, होटल में काम करने वाले कामगारों का पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करवाएं, ताकि कोई आपराधिक गतिविधि घटित ना हो। यदि आपके आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति रहता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को 112 नम्बर फोन करके या अपने नजदीकी पुलिस थाना में अवश्य दें।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर