जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। पद्मश्री तिलक गीताई आर्ट गैलरी एवं सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऑफ़लाइन ग्रुप आर्ट एग्ज़ीबिशन में भारत और अन्य देशों के 70 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शनी 11 से 13 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
प्रदर्शनी में जयपुर, दिल्ली, मुंबई, नोएडा, पुणे, उदयपुर, अहमदाबाद और जलगांव सहित भारत के विभिन्न शहरों के कलाकार भाग ले रहे हैं। इसमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार भी शामिल हैं।
इस प्रदर्शनी की विशेषता यह है कि इसमें मिस्र, इंडोनेशिया, ईरान, सीरिया, फिलीपीन्स और ताइवान जैसे देशों के कलाकार भी अपनी कला प्रस्तुत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों में जैलाने मोहम्मद नेगम (मिस्र), विस्मा त्रियाना एमपी (इंडोनेशिया), डॉ. चियालिंग चांग (ताइवान) और खेदेर अब्दुल करीम (सीरिया) प्रमुख नाम हैं।
प्रदर्शनी का उद्घाटन 11 जनवरी की शाम 4 बजे केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर, अलवर के आयुक्त सुमित कुमार यादव द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ चित्रकार और मूर्तिकार हिम्मत शाह अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि नीता बूचरा, चैयरपर्सन नीता बूचरा जूलरी और भूतपूर्व नेशनल अध्यक्ष फिक्की फ्लो, विशिष्ट अतिथि होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश