गुरुग्राम: रेपो रेट में कटौती से रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी की उम्मीद 

-रियल एस्टेट सेक्टर करेगा बूम, होम बायर्स को होगा लाभ

गुरुग्राम, 8 फरवरी (हि.स.)। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के फैसले का रियल एस्टेट उद्योग ने स्वागत किया है। यह फैसला रियल एस्टेट सेक्टर समेत पूरी अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कटौती से होम लोन सस्ते होंगे और बाजार में नकदी प्रवाह बढ़ेगा, जिससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

एम3एम इंडिया के निदेशक यतीश वहाल ने कहा कि हम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर को 25 आधार अंकों से घटाकर 6.25 प्रतिशत करने के निर्णय का स्वागत करते हैं, जो लगभग पांच वर्षों में पहली कटौती है। इससे होम लोन सस्ते होंगे, जिससे लाखों लोगों की ईएमआई कम होगी और रियल एस्टेट मार्केट में मांग को बढ़ावा मिलेगा।

हीरो रियल्टी के सीईओ मधुर गुप्ता ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती करने का निर्णय घर खरीदने वालों और रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम है। कम ब्याज दरें होम लोन को और अधिक किफायती बना देंगी, जिससे उधारकर्ताओं पर वित्तीय बोझ कम होगा और आवास की मांग बढ़ेगी। इस कदम से बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है।

कॉन्शिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस हेड मोहित अग्रवाल के मुताबिक आरबीआई का यह फैसला प्रीमियम रियल एस्टेट सेगमेंट के लिए एक स्वागत योग्य कदम है। लगातार 11 बार रेट होल्ड करने के बाद इस कटौती से होम लोन को और अधिक किफायती बनाकर आवास की मांग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

बीपीटीपी के सीएफओ मानिक मलिक ने कहा कि रेपो रेट में कटौती करके नीति दर में इस बदलाव से उधार लेने की लागत कम होने की उम्मीद है, जिससे डेवलपर्स और घर खरीदने वाले दोनों को लाभ होगा। डेवलपर्स को कम उधार दरों के माध्यम से वित्तीय राहत मिलेगी, जिससे परियोजना निष्पादन में आसानी होगी और निर्माण लागत को प्रबंधनीय बनाए रखा जा सकेगा।

रॉयल ग्रीन रियल्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर यशांक वासन ने कहा कि आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई में आरबीआई एमपीसी की बैठक में रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 6.25 प्रतिशत करने की घोषणा से घर खरीदने वालों को फायदा होगा।

त्रेहान आइरिस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन त्रेहान ने कहा कि इस फैसले से घर खरीदने वालों, खासकर पहली बार घर खरीदने वालों और अपग्रेड करने वालों को लाभ होगा। इसके अलावा यह प्रीमियम और लग्जरी आवास की मांग को भी बढ़ावा देगा। कुल मिलाकर, यह कदम विकास को बढ़ावा देगा, अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट क्षेत्र के योगदान को मजबूत करेगा और क्षेत्रों में स्थिर विकास का समर्थन करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर