गुरुग्राम: इंस्टाग्राम पर फैंसी ड्रेस बेचने के नाम पर 6.82 लाख की ठगी
- Admin Admin
- Aug 13, 2025
गुरुग्राम, 13 अगस्त (हि.स.)। आईएमटी मानेसर एरिया में इंस्टाग्राम पर फैंसी ड्रेस बेचने के नाम पर छात्रा से छह लाख 82 हजार 250 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार काे बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में पटौदी के गांव खोड़ में रहने वाली सुविधा ने कहा कि वह एमएससी की छात्रा है। उसने 21 जुलाई को इंस्टाग्राम पर बालाजी कलैक्शन पर एक फैंसी ड्रेस की रील देखी। जिसके बाद सुविधा ने चैट के माध्यम से ड्रेस खरीदने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद सुविधा को एक क्यूआर कोड भेजा गया। शुरु में सुविधा ने 15 सौ रुपए भेजे। इसके बाद सुविधा को झांसे में लेकर उससे कई बार में अलग-अलग बहानेबाजी करते हुए कुल 6,82,250 रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। जिसमें करीब 20 ट्रांजेक्शन 21 जुलाई से 5 अगस्त के दरमियान अलग-अलग बैंकों में कराई गई। इसके बाद भी छात्रा से और रुपए ट्रांसफर करने को कहा गया तो उसे अहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है। रुपए वापिस मांगने पर छात्रा को मना कर दिया गया और उसे इंस्टाग्राम में सभी जगह से ब्लॉक करते हुए सभी चैट डिलीट कर दी गई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



