गुरुग्राम: मारपीट करने व जबरन रुपए ट्रांसफर कराने के दो आरोपी काबू
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
गुरुग्राम, 15 जनवरी (हि.स.)। स्कूटी के कार से टकराने पर स्कूटी सवार से मारपीट करने और उससे जबरदस्ती रुपये ट्रांसफर कराने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज किया गया है।पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 14 जनवरी को एक व्यक्ति ने थाना सदर में एक शिकायत सेक्टर-38 में देकर कहा कि उसकी स्कूटी एक कार से टकरा गई। इस पर कार चालक द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही उसके फोन के माध्यम से 14 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए। इस शिकायत पर थाना सदर में केस दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को सेक्टर-31 गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान साहिल ठाकरान निवासी गांव इस्लामपुर जिला गुरुग्राम व राजहंस निवासी गांव सीकरी भगवंतपुर जिला संभल (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
उपरोक्त आरोपियों में आरोपी साहिल ठाकरान को पुलिस कार्यवाही को बाधित करने पर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी राजहंस को मारपीट करने व रुपए ट्रांसफर करने के अभियोग में गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक कार बरामद की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा