गुरुग्राम: शतप्रतिशत पेड़ पौधों से बनी इलेक्ट्रोपैथी की होगी कार्यशाला 

गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। इलेक्ट्रोपैथी प्रैक्टिशनर काउंसिल की यहां एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता काउंसिल के हरियाणा के चेयरमैन डॉ. धर्मेंद्र मानेसर ने की। यह बैठक सोमवार को अमर कॉलोनी स्थित आयुष्मान मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रोपैथी एंड हॉस्पिटल में हुई।

मीडिया प्रभारी पंडित अमरचंद भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा में 25 और 26 जनवरी 2025 को गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सेक्टर-14 के प्रांगण में होने वाले इलेक्ट्रोपैथी एजुकेशन कार्यक्रम पर चर्चा की गई। हरियाणा के सभी जिलों से इलेक्ट्रोपैथी में शिक्षित डॉक्टर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। एनईएचएमऑफ इंडिया के डिप्टी प्रमुख सचिव डॉ. आकाश अवस्थी और इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद राजस्थान के अध्यक्ष डॉ .हेमंत सेठिया दो दिवसीय एजुकेशन प्रोग्राम में पूर्णता पेड़ पौधों पर आधारित चिकित्सा पद्धति (इलैक्टोपैथी) पर प्रकाश डालेंगे। पेट से संबंधित रोगों और उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रोपैथिक चिकित्सक अपना अनुभव सांझा करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. ललित गोला, उपाध्यक्ष डॉ. रमेश वर्मा मानेसर, कानूनी सलाहकार एडवोकेट रोहित मदान, डॉ. मंजू गोला, डॉ. आरके पुंडीर, डॉ. राकेश, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर