गुरुग्राम: मारपीट का शिकार युवक की अस्पताल में मौत, गांव में तनाव
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
-युवक पर दोस्तों ने तीन दिन पहले किया था हमला
गुरुग्राम, 20 जनवरी (हि.स.)। दोस्तों द्वारा बुरी तरह से पीटे गए युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तीन दिन पहले उस पर उसके दोस्तों ने हमला किया था। उसकी मंगलवार को मौत हो जाने के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस भी इस मामले में गांव पर नजर रख रही है।
गांव खंडेवला निवासी सुनील ने पुलिस को बताया कि उसके बेट विनीत को 17 जनवरी को गांव के ही कुछ युवकों द्वारा उसे बुरी तरह से पीटा गया था। उसे इतना मारा गया कि वह बेहोश हो गया। परिजनों का आरोप है कि मारपीट में कपिल, सागर पुत्र सुनील, सागर पुत्र धर्मवीर और जोगिंदर शामिल थे। विनीत को गंभीर हालत में आर्टेमिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
विनीत तीन दिन से आईसीयू में भर्ती था। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ दर्ज किए गए केस में हत्या की धारा भी जोड़ी है। विनीत की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने मंगलवार को विनीत के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की भी तैनाती की गई है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें प्रयास कर रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



