एनएच-27 से वर्षापारा स्टेडियम होते हुए साइकिल फैक्ट्री को जोड़ने वाले नए रूट का सीएम करेंगे उद्घाटन

गुवाहाटी, 07 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा आज राजधानी में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से वर्षापारा स्टेडियम होते हुए साइकिल फैक्ट्री को जोड़ने वाले नए रूट का उद्घाटन करेंगे। इस मार्ग के बन जाने से वर्षापारा स्टेडियम तक पहुंचने का मार्ग बेहद आसान हो जाएगा। इस रास्ते की काफी समय से प्रतिक्षा हो रही थी।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इस रोड के उद्घाटन किए जाने को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कहा है, “क्या आप गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल में अपने पसंदीदा टीम के मैच देखने के लिए तैयार हो रहे हैं? हम इस आनंदमय अनुभव को और अधिक सुखद बनाने के लिए आपकी यात्रा को और अधिक आसान बनाने के लिए अपने प्रयास जारी रखए हुए हैं।”

ज्ञात हो कि आज दोपहर बाद मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से वर्षापारा स्टेडियम होते हुए साइकिल फैक्ट्री को जोड़ने वाले नए रास्ते का उद्घाटन करने जा रहे हैं। यह रास्ता स्टेडियम तक यातायात को सुलभ करेगा।

मुख्यमंत्री कहा है कि गुवाहाटी में इस आईपीएल में अपनी पसंदीदा टीमों के लिए चीयर करने के लिए तैयार हो रहे हैं। इसके मद्देनजर यात्रा मार्ग को बेहतर बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर

   

सम्बंधित खबर