गोलाघाट, (असम), 01 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नुमलीगढ़ ग्रामीण थाना अंतर्गत 'एक नंबर पंका ग्रांट' में फंदे से लटकता हुआ एक किशोरी का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान प्रमोद सैकिया की 13 साल की लड़की के रूप में हुई है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि किशोरी अपने दादा, बड़े भाई और दो छोटे भाइयों के साथ पोंका ग्रांट में किराए के मकान में रहती थी। घर पर कोई नहीं था। इसी बीच घर पहुंचे मृतक के भाइयों ने पाया कि किशोरी घर के अंदर पर्दे का फंदा लगाकर लटक रही थी।
घटना को देख दोनों छोटे भाइयों ने शोर मचाया। पड़ोस के लोग नुमलीगढ़ ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। नुमलीगढ़ पुलिस पहुंची और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। परिजनों को शक है कि घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर किसी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश