गोहाना के 36 गावों से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे,हाईकोर्ट के आदेश पर अमल शुरू

-तीन दिन में हटेंगे अवैध कब्जे,

एसडीएम ने जारी किए निर्देश, 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

सोनीपत, 6 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

के गोहाना उपमंडल के विभिन्न गांवों में अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर चलने वाला

है। गोहाना की एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने तीन दिन के भीतर कार्रवाई करने का निर्णय

लिया है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने 36 स्थानों से अवैध

कब्जे हटाने की तैयारी पूरी कर ली है।

एसडीएम

अंजलि श्रोत्रिय की अध्यक्षता में एक अधिकारियों की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई,

जिसमें इस कार्रवाई की रूपरेखा तय की गई। प्रशासन ने इस अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम

देने के लिए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों

को निर्देश दिए हैं कि 8 मार्च तक सभी अवैध कब्जे हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने

स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के तहत अनिवार्य है और इसमें किसी भी

प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि

वे अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया में सहयोग करें। पंचायती भूमि और अन्य सरकारी जमीनों

पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

अवैध

कब्जे हटाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने अधिकारियों

को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसमें

नायब तहसीलदार अभिमन्यु, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ परमजीत, एसडीओ अनिल खत्री,

एसडीओ जितेंद्र खोखर शामिल हैं। प्रशासन ने

गढ़ी सराय नामदार खां, बड़ौता, सिवाना, कथूरा, कैलाना खास, शामड़ी सिसान, शामड़ी लोहचब,

रभड़ा, माहरा, ठसका, मिर्जापुर खेड़ी, मोई हुड्डा, मदीना, नूरण खेड़ा, गंगाना, घड़वाल,

रिंढाना, बरोदा, कासंडी, चिड़ाना, भंडेरी, जसराणा, छिछड़ाना सहित 36 स्थानों से अवैध

कब्जे हटाने की योजना बनाई है।

प्रशासन

ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी ने इस अभियान में बाधा डालने का प्रयास किया, तो उसके

खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चलाया

जाएगा, ताकि सरकारी भूमि का उचित उपयोग सुनिश्चित हो सके।

36 अलग-अलग

स्थानों पर अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।

कई गांवों में अवैध जमीन पर रिहायशी मकान बने हुए हैं, जिससे गतिरोध की संभावना भी

जताई जा रही है।

हालांकि,

प्रशासन ने पूरे बल के साथ इस अभियान को अंजाम देने की योजना बनाई है। विभिन्न गांवों

में अलग-अलग ड्यूटी निर्धारित की गई है और मौके पर बुलडोजर के साथ भारी पुलिस बल भी

तैनात किया जाएगा। किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर