मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना पहुंचे हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी

मंडी, 21 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव रविवार को कुल्लू से शिमला जाते हुए मंडी के बिंदरावणी स्थित हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी में रूके तथा उन्होंने गैलरी का भ्रमण किया। इस दौरान उनकी पत्नी अनुरीता सक्सेना भी साथ रही। उपमंडलाधिकारी मंडी सदर आईएएस अधिकारी ओम कांत ठाकुर भी इस दौरान मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे फोटो गैलरी के संस्थापक बीरबल शर्मा ने उन्हें फोटो गैलरी में लगे दुर्लभ छायाचित्रों व हिमाचल को एक ही छत के नीचे दिखाने की मंशा से प्रदर्शित छायाचित्रों की बारे में विस्तार से बताया। उन्हें गैलरी परिसर में स्थापित किए गए संग्रहालय व बरसेलों के बारे में भी जानकारी दी।

बीरबल शर्मा ने जब उनके ध्यान में लाया कि उनके मंडी में उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त रहते हुए शुरू हुई इस फोटो गैलरी को अब दूसरी बार फोरलेन के चलते उजाड़ा जा रहा है तो उन्होंने हैरानी व दुख जताया तथा कहा कि यह तो हिमाचल प्रदेश की धरोहर है। इसेे बचाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि फोटो गैलरी में लगे छायाचित्र अब दुर्लभ हो चुके हैं। ये आने वाले समय में शोधार्थियों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। उनका कहना था कि यह प्रयास अभूतपूर्व है। प्रदेश की संस्कृति, इतिहास, विकास व सौंदर्य का अभूतपूर्व संगम है।

उन्हें बताया गया कि गैलरी को बचाने के लिए सभी प्रयास असफल साबित हो चुके हैं। अब इस संग्रह को किसी दूसरी जगह पर यदि सरकार या प्रशासन स्थापित कर दे तो वह इसे निशुल्क देने को तैयार हैं। बीरबल शर्मा ने एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा तथा आग्रह किया कि इस संग्रह को जल्द से जल्द किसी उचित जगह पर रखा जाए। इसके लिए प्रशासन सहयोग करे। प्रबोध सक्सेना ने कहा कि प्रदेश सरकार के स्तर पर जो भी हो सकेगा व जरूर करेंगे। बीरबल शर्मा ने उन्हें वाह हिमाचल कॉफी टेबल बुक भी भेंट की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर