भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पहलगाम में सैयद आदिल हुसैन शाह के आवास का किया दौरा

श्रीनगर, 26 अप्रैल (हि.स.)। एकजुटता और दुख का हार्दिक प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेताओं ने आज हापत नर पहलगाम में सैयद आदिल हुसैन शाह के आवास का दौरा किया।

सैयद आदिल एक युवा टट्टू संचालक और एकमात्र कश्मीरी मुस्लिम ने हाल ही में पहलगाम के बैसरन मैदान में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के दौरान दुखद रूप से अपनी जान गंवा दी।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अशोक कौल महासचिव (संगठन) जम्मू-कश्मीर भाजपा, सुनील शर्मा विपक्ष के नेता और महासचिव जम्मू-कश्मीर भाजपा और रविंदर रैना पूर्व अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर भाजपा ने किया। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए कई अन्य वरिष्ठ नेता और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर