हिमाचल प्रदेश में तेज हुई शीतलहर, 22 से चार जिलों में बर्फबारी के आसार

शिमला, 18 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में शीत लहर तेज़ हो गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह-शाम कड़ाके की ठंड की जद में हैं। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पहाड़ों में पारे के माइनस में जाने से जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। इन इलाकों में दिन में धूप की गर्माहट भी कम हो गई है। राज्य के कई शहरों का न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे चला गया है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भीषण सर्दी से नदी-नालों का पानी जमना शुरू हो गया है। अत्यधिक ठंड पड़ने से दर्रों में सड़कों पर बर्फ भी जम गई है। जिला प्रशासन ने लाहौल से स्पिति को जोड़ने वाला कोकसर से लोसर (एनएच-505 पर) सड़क, दारचा-सरचू (एनएच-03 पर) और दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग पर 19 नवंबर से यातायात की आवाजाही बंद कर दी है।

लाहौल-स्पीति में पिछले कई दिनों से पारा शून्य से नीचे बना हुआ है। यहां के ताबो, केलांग व कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान क्रमशः -5.2 डिग्री, -3.4 डिग्री व -3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य शहराें की बात करें तो शिमला में रात का पारा 8.3 डिग्री, सुंदरनगर में 6.8 डिग्री, भुंतर में 4 डिग्री, कल्पा में 0.2 डिग्री, धर्मशाला में 9.4 डिग्री, उना में 7.6 डिग्री, नाहन में 10.8 डिग्री, पालमपुर में 6.5 डिग्री, सोलन में 5.5 डिग्री, मनाली में 2.6 डिग्री, कांगड़ा में 7.3 डिग्री, मंडी में 7.9 डिग्री, बिलासपुर में 10.7 डिग्री, हमीरपुर में 9.6 डिग्री, चंबा में 8 डिग्री, डल्हौजी में 7.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 8.6 डिग्री, कुफरी में 5.9 डिग्री, नारकंडा में 4.5 डिग्री, भरमौर में 5.1 डिग्री, रिकांगपिओ में 2.6 डिग्री, सियोबाग में 3 डिग्री, धौलाकूआं में 9.3 डिग्री, बरठीं में 10.9 डिग्री, समधो में 1.1 डिग्री, कसौली में 9.8 डिग्री, सराहन में 12.1 डिग्री, सैंज में 5.7 डिग्री व बजुआरा में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट आई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19, 20 व 21 नवंबर को मौसम साफ बना रहेगा। 22 से 24 नवंबर को पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 22 से 24 नवंबर तक लाहौल-स्पीति, चंबा और कांगड़ा जिलों के उंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। 23 व 24 नवंबर को कांगड़ा और कुल्लू जिलों के उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि 19 से 21 नवंबर के दौरान सुबह व देर शाम बिलासपुर में भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्रों और मंडी की बल्ह घाटी में अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा छाने का येाले अलर्ट जारी किया गया है। इसे अलावा ऊना और हमीरपुर में मध्यम कोहरा छाने की आशंका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर