आग से बचाव को लेकर एचपीसीएल बाओफ्यूल्स इकाई में किया गया मॉक ड्रील
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

पूर्वी चंपारण,19 अप्रैल (हि.स.)।एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड के सुगौली इकाई में शनिवार को आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रील का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रील में मोतिहारी और सुगौली के सेफ्टी यूनिट के कर्मियों ने हिस्सा लिया। टीम का नेतृत्व कर रही मोतिहारी से आयी जिला अग्निशमन अधिकारी प्रिया कुमारी ने बताया कि कल-कारखानों में सैकड़ो की संख्या में कर्मी काम करते हैं। ज्वलनशील पदार्थ अधिक रहता है। आग लगने के कई कारण होते हैं।बिजली का शॉर्ट सर्किट,बॉयलर का रिसाव और बीड़ी,सिगरेट पीकर फेंकने से आग लगने की संभावना ज्यादा रहती है। इससे बचाव को लेकर मोमबत्ती,दीया,जलती माचिस की तिल्ली जहां-तहां ना फेंके। कल-कारखाने में आग लगने की स्थिति में घबराए नहीं। तुरंत खतरे का सायरन बजा कर कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। बिजली का कनेक्शन काट दें। साथ हीं सेफ्टी विभाग के लोग सावधानीपूर्वक आग पर कंट्रोल करने में लग जाए।अगर कोई व्यक्ति आग की चपेट में आ गया हो या आग से घिर गया हो तो उसे तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराये।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुला ले,और आगे की स्थिति को देखते हुए जिला अग्निशमन विभाग को सुचित करें। उन्होंने बताया कि यूनिट में आपदा के समय निपटने के लिए समुचित उपकरणों की व्यवस्था रखें। और समय-समय पर उसका जांच करते रहना चाहिए।साथ हीं सम्भावित ख़तरे से निपटने के लिए समय-समय पर इस तरह का मॉक ड्रील का आयोजन करते रहे।
मॉक ड्रील के समय इकाई के महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित, अनुमंडल फायर अफसर सुनीति कुमारी,रंजित कुमार,सेफ्टी ऑफिसर दिवाकर पाण्डे,पियूष शरण,निर्भय सिंह शामिल रहे। साथ ही सर्च एंड रेस्क्यू टीम का नेतृत्व प्रवीण राव,सुमित कुमार,आनंद प्रकाश ने किया।मेडिकल टीम में डॉक्टर राम बालक कुमार,धीरेंद्र कुमार और शाहनवाज़ हुसैन मौजूद रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार