पासपोर्ट सेवाओं को गति देने एमईए ने असम सरकार को दिए 1.5 करोड़
- Admin Admin
- May 03, 2025

गुवाहाटी, 3 मई (हि.स.)।
पासपोर्ट सेवाओं की दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने असम सरकार को 1.5 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। यह राशि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरटीओ) गुवाहाटी द्वारा सितंबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच समय पर पुलिस सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए दी गई है।
असम के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह सहायता राज्य की पुलिस इकाइयों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने में सहायक होगी, जिससे पासपोर्ट आवेदनों की प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और त्वरित बन सकेगी।
राज्य सरकार ने इस सहयोग के लिए विदेश मंत्रालय का आभार जताया है और भरोसा दिलाया है कि भविष्य में भी पासपोर्ट सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश